Mobile Phone ko Hindi me kya kahte hai, Mobile phone का हिंदी अर्थ, Mobile Phone का मतलब हिंदी में बताओ, पहला मोबाइल फ़ोन कौनसा था, भारत में पहला मोबाइल फ़ोन कब लांच हुआ था, सिम कार्ड का हिंदी में अर्थ, Mobile Number का हिंदी में अर्थ, Mobile Phone in Hindi, Mobile Phone की शुरुआत कब हुई थी

Mobile Phone ko Hindi Me Kya kahte hai को हम आज के इस आर्टिकल में बहुत ही आसानी से समझें गे।

अगर आप Mobile phone के हिंदी अर्थ के बारे में जानने में इच्छुक है तो इस लेख को अंतिम बिंदु तक जरुर पढ़ना चाहिए ताकि Mobile Phone का हिंदी अर्थ के बारे में आप कोई जानकारी से वंशित नहीं रह पाहे।

दोस्तों सामान्य रूप से हम Mobile Phone को इसी नाम से जानते है और देखते है लेकिन वास्तव में Mobile Phone का हिंदी अर्थ अलग होता है जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा, इसलिए आज हम आपको Mobile phone के हिंदी अर्थ के बारे में जानेगे।

Mobile Phone Kya Hai in Hindi
Mobile Phone Kya Hai in Hindi

Mobile Phone को हिंदी में क्या कहते है?

Mobile Phone को शुद्ध हिंदी भाषा में “चलंत दूरभाष यंत्र” कहते हैं।

जब कभी भी हम अपने घर में या बाहर होते है या फिर कहीं दूसरे स्थान पर आना जाना हो, या आप कहीं यात्रा करने जाते है तो Mobile Phone हमारे पास अवश्य होता है।

इसलिए Mobile Phone को शुद्ध हिंदी में मोबाइल टेलीफोन यंत्र है, क्योंकि इसे हम बड़ी आसानी से अपनी जेब में रहकर कहीं भी ले जाना संभव है।

चलंत शब्द का मतलब “चलना” होता है, लेकिन मोबाइल कभी नहीं चलता है यानी अगर हम किसी एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते है या फिर हम अपने वास्तविक जगह से दूर जाते है तो हमें अपने मोबाइल की आवश्यकता होती है इसलिए मोबाइल को दूरभाष यंत्र भी कहते है।

Mobile phone के अन्य नाम 

  • दूरभाष यंत्र
  • दुरभाषयं यंत्र
  • चलंत दूरभाष यंत्र.

सिम कार्ड का हिंदी में क्या मतलब होता है?

दोस्तों मोबाइल के सिम कार्ड को हिंदी में “ग्राहक पहचान भाग” कहा जाता है।

मोबाइल फ़ोन के सिम कार्ड का फुल फॉर्म Subscriber Identity Module होता है।

सिम कार्ड एक छोटे आकार का इलेक्ट्रॉनिक कार्ड होता है, जिसको सक्षम करने के लिए मोबाइल फोन के अंदर डाला जाता है, जिसकी मदद से हम लोगो से सम्पर्क कर पाते है।

मोबाइल नंबर का हिंदी में क्या मतलब होता है?

हर सिम कार्ड का एक नंबर होता है जिसकी मदद से हम लोगो से सम्पर्क कर सकते है, जिसे Mobile नंबर भी कहते है।

Mobile Phone के नंबर को हिंदी में “टेलीफोनी नंबर” कहा जाता है, जिसकी साहयता से किसी भी व्यक्ति के टेलीफोन/मोबाइल फोन की पहचान हो जाती है।

Battery कों हिंदी में क्या कहते है

दोस्तों सामान्यत: बैटरी को हिंदी भाषा में कई नामों से जाना जाता है जैसे कि मार, चोट, तोपखाना और मोर्चा जैसे अजीबो गरीब नामों से जाना जाता है।

अक्सर हम बैटरी को उसके English नाम से ही जानते है लेकिन हमने कभी Battery के हिंदी अर्थ को नहीं जाना है।

हम सिर्फ Battery को इंग्लिश नाम से नहीं जानते है बल्कि Mobile के सभी पार्ट्स और डिवाइस को उसके इंग्लिश नाम से ही जानते है।

मोबाइल क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई थी?

आज के समय में हर घर और व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन होता है, इसलिए मोबाइल फ़ोन क्या है? यह सवाल बहुत जरुरी है।

मोबाइल फ़ोन एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जिसमे हम नेटवर्क की साहयता से दूर दूर तक लोगो से बात कर सकते है और इसके साथ हम वीडियो कॉल भी कर सकते है।

मोबाइल फ़ोन में हम बात करने के अलावा इंटरनेट का भी उपयोग कर सकते है और इसकी मदद से हम अपने बहुत सारे काम कर पाते है।

इसलिए मोबाइल फ़ोन हमारे लिए काफ़ी फायदेमंद होता है, लेकिन उसके साथ मोबाइल फ़ोन के बहुत सारे नुकसान और साइड इफ़ेक्ट भी है इसलिए फ़ोन का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करना चाहिए।

सबसे पहले मोबाइल फ़ोन का अविष्कार 1973 में मोटोरोला नामक कम्पनी ने किया था।

जब मोबाइल फ़ोन का अविष्कार हुआ था तब मोबाइल फ़ोन का नाम Motorola DynaTAC था, लेकिन इसको आसान बनाने के लिए इसका नाम मोबाइल फ़ोन रखा गया था।

विस्तार से जाने –  मोबाइल एप से फ्री में पैसे कमाए

Type of Mobile Phone in Hindi
Type of Mobile Phone in Hindi

Mobile Phone के प्रकार 

आज के समय में मोबाइल फ़ोन में एडवांस टेक्नोलॉजी आने लगी है जिसकी मदद से हम इंटरनेट का उपयोग सही से कर पाते है।

लेकिन मोबाइल फ़ोन के भी कई सारे प्रकार होते है जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है।

मोबाइल फ़ोन में अलग-अलग प्रकार के फीचर्स आते है जिसको हम अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीदते है और उपयोग में लेते है।

मोबाइल फ़ोन के फीचर्स के आधार पर इन्हे तीन भागो में बाटा गया है।

सेल फ़ोन (Cellphone) – 

दोस्तों cellphone एक प्रकार का एनालॉग फोन होता है, जिसका उपयोग हम सिर्फ Call और SMS के लिए कर सकते है और सेल फ़ोन में Contact नंबर भी सेव किए जा सकते थे।

यह मोबाइल 1G phone होता है इसलिए इस फोन में ज्यादा फीचर्स नहीं होते है। 

फिचर फोन या मल्टीमीडिया फोन –

उस समय में यह पहला डिजीटल मोबाइल फोन था जो सेल phone से ज्यादा फीचर्स के साथ बाजार में आया था।

इस मोबाइल फ़ोन में आप कॉल, SMS, Game, गाना, वीडियो, इंटरनेट, कैलकुलेटर, अलार्म, कन्वर्टर, प्रोफाइल, रेडियो आदि function का उपयोग कर सकते है।

फीचर फ़ोन में 2G,2.5G,3G नेटवर्क सपोर्ट करती है इसलिए यह मोबाइल फ़ोन उस समय cell phone से काफ़ी ज्यादा ट्रेंड में था।

स्मार्ट फोन (Smartphone) –

स्मार्ट फ़ोन उन दोनों मोबाइल से एकदम एडवांस लेवल का मोबाइल है, आज के समय में स्मार्टफोन का यूज़ सबसे ज्यादा होता है।

यह स्मार्ट फ़ोन वर्तमान समय का सबसे अच्छा और बेहतरीन मोबाइल फोन के अंतर्गत आता है।

इस मोबाइल फ़ोन में कई सारे फंक्शन और फीचर्स होते है, जिसका उपयोग बहुत आसानी से किया जा सकता है।

आज के समय में स्मार्टफोन Android और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं, जिसमे में HD गुणवत्ता वाले Video व ऑडियो कॉल, गेम और कई मोबाइल एप्लिकेशन के साथ अन्य सुविधाएं उपस्थित होती है।

Smart फ़ोन में 4G नेटवर्क का उपयोग किया जाता है और वर्तमान में 5G नेटवर्क पर कंपनीयां काम कर रही है, जिसके अनुसार Smart फ़ोन में भी बहुत ही जल्द 5G का उपयोग करना संभव होगा।

मोबाइल कैसे काम करता है? 

Mobile phone आज के समय में सबसे आवश्यक वस्तु बन गई है जिसके बिना रहना मुश्किल है क्योंकि हमें Mobile phone की आदत पड़ गई है यानी अगर किसी के पास कई सालो से mobile है तो वह बिना mobile के नहीं रह सकता है।

दोस्तों अगर बात करें की मोबाइल फोन कैसे काम करता तो स्मार्टफोन एक ऐसी वस्तु है जिसके जरिए हम एक जगह से दूसरी जगह बिना तार के बात कर सकते हैं, लेकिन उस mobile phone में सिम कार्ड होना बहुत जरुरी होता है क्योंकि बिना सिम कार्ड के यह सम्भव नहीं की हम उसमे सॉफ्टवेयर डालकर उसका उपयोग करें।

ये भी पढ़े:

Mobile Phone Ko Hindi Me Kya Kahte Hai से संबधित FAQS

मोबाइल का दूसरा नाम क्या है?

मोबाइल फोन को ज्यादातर चौथा चित्रपट नाम से भी जाना जाता है क्योंकि टीवी, रेडिओ, प्रोजेक्ट के बाद इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज का अविष्कार किया गया था।

दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाना चाहिए?

सामान्य रूप से एक दिन में व्यक्ति को लगभग 1 से 2 घंटे फ़ोन का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ज्यादा मोबाइल फ़ोन के उपयोग करने से हमारे आखों और मानशिक में काफी तनाव पड़ता है।

सबसे पुराना मोबाइल कौन सा है?

सबसे पुराना मोबाइल फ़ोन मोटोरोला डायनाटैक्स 8000X था जिसका अविष्कार 1984 में हुआ था जो उस समय में काफ़ी ज्यादा महंगा था, इसलिए इस मोबाइल फ़ोन का उपयोग ज्यादातर अमीर लोग ही कर पाते थे।

पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

पासवर्ड एक अंग्रेजी शब्द होता है जिससे हम हिंदी में ‘गुप्त शब्द’ या ‘कूटशब्द’ कहते है, कई जगह पर इसको ‘सांकेतिक शब्द’ भी कहते हैं।
पासवर्ड का सामान्य मतलब की ऐसा words जो हमेशा सीक्रेट होता है, जिसके बारे में हमें पता नहीं होता है।

भारत में मोबाइल कब आया था?

मोदी ग्रुप और आँस्ट्रेलिया की टेलीकॉम कंपनी ने 1995 में भारत में सबसे पहला मोबाइल फ़ोन लांच किया था, उस समय भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी टेल्सट्रॉ थी जिसके Owner भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री भूपेंद्र कुमार मोदी थे।

निष्कर्ष: मोबाइल को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है?

दोस्तों आज के लेख में हमने Mobile Phone ko Hindi me kya Kahte hai से संबधित सवालों के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

और इसके साथ ही आपको इसमें विश्व का सबसे पहला Mobile और भारत का सबसे पहला mobile phone कौनसा था?, उसके बारे में भी जानने को मिला है।

दोस्तों हम आशा करते है की Mobile Phone को हिंदी में क्या कहते है? को अच्छे तरीके से पढ़ने के बाद Mobile Phone का हिंदी अर्थ बहुत ही आसानी से समझ में आया होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *