Google AI Bard Kya Hai, AI Bard, Google AI Bard New Technology 2023, Google AI Tool, Google Bard Vs Chatgpt, Google AI Bard कैसे काम करता है?
दोस्तों अगर आप टेक्नोलॉजी में रूचि रखते है या नई -नई जानकारी को जानने की इच्छा होती है तो आज के इस लेख में हम आपके लिए Google AI Bard Technology 2023 की जानकारी साझा करेंगे, इसलिए Google AI Bard Kya Hai लेख अंतिम बिंदु तक जरूर पढना ताकि AI Bard कोई संबंधित कोई जानकारी छुट ना जाहे।
हाल ही में गूगल ने अपनी एक न्यू टेक्नोलॉजी को मार्केट में लॉन्च किया है जिसके अंदर उसने एक AI टूल को शामिल किया है जो कि हाई लेवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाया गया है जिसका नाम गूगल ने “Bard” रखा है।
गूगल लगातार अपने सर्च इंजन में न्यू टेक्नोलॉजी का सयोजन करता आया है लेकिन इस बार इसने एक अलग ही न्यू लेवल की टेक्नोलॉजी का मार्केट में लॉन्च किया है जो कि एक चैटबोट के समान है और गूगल का मानना है कि यह Chatgpt से भी कई गुना तेज है।
Google AI Bard में आर्टिफिशल इंटेलीजेंट के अलावा और विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को शामिल किया है और इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की एल्गोरिथ्म को भी इसमें उपयोग किया गया है।
Post Contents:
Google AI Bard Kya Hai – Google का AI Bard क्या है?
आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के बढ़ते अविष्कार के साथ 2023 में Google ने एक तेज टेक्नोलॉजी के साथ एआई चैटबोट का अविष्कार किया है जिसका नाम – “AI Bard” रखा गया है।
Google के CEO Sunder Pichahi ने गूगल ब्लॉग के माध्यम से एआई बार्ड के बारे में जानकारी साझा करते हुए इसको मार्केट के बिच रखा है।
Google AI Bard एक LaMDA नामक Language Model आधारित है एक टेक्नोलॉजी है जो डायलॉग एप्लिकेशन के लिए Language Model के लिए एक संक्षिप्त शब्द है।
LaMDA लैंग्वेज मॉडल को इंफीनिसेट नामक डेटासेट पर प्रशिक्षित किया गया था और इंफीनिसेट इंटरनेट सामग्री का मिश्रण है जिसे संवाद में शामिल होने के लिए मॉडल की क्षमता बढ़ाने के लिए जानबूझकर चुना गया था।
गूगल का मानना है की Google AI Bard इंटरनेट पर मौजूद डाटा का अपने लैंग्वेज मॉडल में उपयोग कर उससे उच्च गुणवत्ता वाले उत्तर प्रदान करता है।
एआई बार्ड को इस प्रकार से तैयार किया है जिसमें आपको विभिन्न सारे कठिन सवालों के जवाब बहुत ही आसानी से मिल जाहेगे।
गूगल का एआई चैटबोट बार्ड आपको प्लानिंग, स्टडी, हेअल्थी, पर्सनली जैसे सवालों के जवाब भी सही से देने की कोशिश करता है और इसके साथ ही Google का यह भी दावा है की ये वैज्ञानिको को उनकी रिसर्च में भी मदद करने के लिए सही साबित हो सकता है।
दोस्तों वर्तमान में एक और AI चैटबोट तेज चर्चा में है जिसका नाम “Chatgpt” है आपने Chatgpt का नाम तो सुना ही होगा और Chatgpt का उपयोग भी किया होगा।
Chatgpt भी एक एआई मॉडल पर आधारित चैटबोट है जो विभिन्न प्रकार के कठिन से कठिन सवालों के जवाब भी देता है और इसके साथ ही वो स्टूडेंट की स्टडी में भी बहुत हेल्पफुल्ल साबित हुआ है।
एआई विशेषज्ञ का मानना है की यह तो अभी आर्टिफिशल इंटेलीजेंस की शुरुआत है और जब भी AI और डीप में जाहेगी तब और भी मॉडल सामने उभरकर आहेगे।
गूगल के एआई मॉडल बार्ड का मानना है की बार्ड चैटजीपीटी से भी बहुत तैज है और बार्ड इससे भी कठिन सवालों के जवाब देने में सक्षम है लेकिन इसका पता तो तब ही चलेगा जब एआई बार्ड लोगो के उपयोग में आहेगा।
जब से गूगल ने AI Model Bard के नाम को मार्केट में रखा है तब से हर कोई इसके एआई बार्ड को उपयोग करने के लिए उतना ही excited हो रहा है।
आर्टिफिशल इंटेलीजेंट की बढ़ती दुनिया के साथ अब नौकरी का खतरा भी बढ़ता जा रहा है क्योंकि एआई ने बीते कुछ सालो में कही लोगो की जॉब को खत्म किया है और एक्सपर्ट का मानना है की एआई लोगो के लिए फायदेमंद भी है लेकिन कुछ के लिए नुकसान भी पंहुचा रही है।
Google AI Bard Kaise Kaam Karta Hai – Google का AI Bard Technology कैसे काम करती है
गूगल की एआई बार्ड टेक्नोलॉजी गूगल द्वारा बनाई गई Conversational Neural Language Models के अंदर आने वाली LaMDA नामक टेक्नोलॉजी से बनाया गया है।
LaMDA का मतलब “Language Model for Dialogue Applications” होता है जो एक भाषा को समझने के लिए गूगल के लिए तैयार किया गया था।
अब जब गूगल एआई बार्ड को बना रहा था तब उसमे LaMDA टेक्नोलॉजी का तो उपयोग होगा ही क्योंकि इसके बिना कोई भी भाषा एआई को समझ पाना मुश्किल है।
जब से गूगल ने CEO ने AI Bard की जानकारी साझा की है तब से हर को बार्ड चैटबोट का उपयोग करने के लिए excited है लेकिन अभी तक बार्ड का Try Model भी गूगल द्वारा लॉन्च नहीं किया है।
लोगो का मानना है की बार्ड चैटजीपीटी से थोड़ा अलग होगा और उसके लिए कोई अलग से प्लेटफार्म नहीं बनेगा वो शायद गूगल के सर्च इंजन के द्वारा ही चैट कोई एक्सेस किया जाहेगा।
AI बार्ड का उपयोग सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए किया जाहेगा और जिसमें आपको हर सवाल के जवाब मिल जाहेगे।
Google AI Bard और Chatgpt में अंतर – Google AI Bard Vs Chatgpt
आज के समय में Google AI Bard चैटबोट और Chat gpt के बिच में जबरदस्त कम्पटीशन चल रहा है लेकिन लोगो का मानना है की दोनों चैटबोट के अपने अपने फायदे है और ये दोनों सभी के लिए उपयोगी हो सकते है।
जब दो पॉपुलर कंपनी चैटबोट कोई लॉन्च करती है तो उसमे कोई न कोई अंतर तो जरूर होता है इसलिए इस भाग में हम जानेगे की Google AI Bard और ChatGpt में क्या अंतर है?
लेकिन गूगल ने अभी तक बार्ड चैटबोट की ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन अलग अलग लोगो के लिए बार्ड और चैटजीपीटी के अलग मत सामने आरहे है।
Google AI Bard | Chat gpt |
Google AI Bard ताज़ा से ताज़ा सवालों के जवाब देने में सक्षम है। | Chatgpt 2021 के बाद की जानकारी के सवालों के जवाब देने में असक्षम है इसके पास सिर्फ 2021 से पहले का Data है। |
Google AI Bard अभी तक लोगो के उपयोग में नहीं आया है यानि की अभी तक इसका सिर्फ नोटिफिकेशन ही जारी किया है। | Chatgpt लोगो के उपयोग में भी है और बहुत ही लोग इसका उपयोग भी कर रहे है। |
इसके पास अपना खुद का Data है यानी Google के पास हर डाटा है जो डायरेक्ट Bard से लिंक है। | Chatgpt भी Data Reading Google से ही करता है इसलिए इसका access Direct नहीं है। |
AI Bard Google और alphabet का ही एक न्यू AI प्रोडक्ट है। | Chatgpt एक AI कंपनी OpenAI का एक चैटबोट प्रोडक्ट है। |
Google AI Bard के आने से Google Search में क्या फर्क आहेगा
अभी यह अनुमान लगाना मुश्किल है की AI Bard के आने से गूगल सर्च में क्या फर्क आहेगा क्योंकि एआई Bard अभी तक टेस्ट मोड में भी नहीं लाया गया है अभी तक सिर्फ इसकी जानकारी लोगो में भी साझा की है।
लेकिन गूगल ने AI Bard के ब्लॉग में कुछ फोटो सैंपल साझा की है जिसमें यह दिखाया गया है की बार्ड चैटबोट का उपयोग आप सीधे सर्च बार से कर सकते है वहाँ पर आपको आपके सवालों के जवाब एक चैटबोट के फॉर्मेट में निचे ही प्रदान किया जाहेगा।
लेकिन कुछ विशेषज्ञ का मानना है की AI Bard के आने के बाद गूगल ब्लॉग पर भी ट्रैफिक कम हो जाहेगा क्योंकि बार्ड का चैटबोट सर्च परिणाम से जुडा होगा तो लोगो के सवालों के जवाब गूगल बार्ड के माध्यम से डायरेक्ट ही प्रदान करेगा जिससे लोगो को अपने उत्तर के जवाब मिल जाहेगे तो लोग ब्लॉग वेबसाइट पर जाना कम पसंद करेगें।
लेकिन दोस्तों जो भी हो अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है क्योंकि गूगल ने एआई बार्ड को अभी पब्लिक्ली उपयोग में नहीं लाया है।
Google AI Bard Kya Hai से संबंधित FAQS
Google AI Bard कब लॉन्च किया जा रहा है?
Google AI Bard चैट बोट कोई फरवरी 2023 में लाँच किया जा रहा है।
AI Bard क्या है?
AI Bard गूगल द्वारा बनाया गया एक AI Chatbot है जो कठिन से कठिन सवालों के जवाब देने में कारगर है और Bard में LaMDA लैंग्वेज मॉडल का उपयोग किया गया है।
Google AI Bard में कौनसी टेक्नोलॉजी उपयोग में आई है?
Google AI Bard चैटबोट में LaMDA टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिसमें यह एक लैंग्वेज मॉडल है जोगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भाषा के उपयोग में की जाती है।
ये भी पढ़े:
- Tangible Assets क्या है? (पूरी जानकारी) | Tangible Assets Kya hai
- Intangible Assets क्या है? (पूरी जानकारी) | Intangible Assets kya hai
- राजनीति में पैसे कैसे कमाए
- Instagram reels से पैसे कैसे कमाएं
- Online Paise Kaise Kamaye App (10 Apps)
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (40 तरीके)
- शेयर मार्केट की सम्पूर्ण जानकारी- Share Market Kya hai
निष्कर्ष: Google AI Bard Kya Hai in Hindi
दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की Google AI Bard Kya Hai, और Google AI Bard कैसे काम करता है? और Google AI Bard से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी कोई प्राप्त किया है।
AI Bard चैटबोट में हमने ये भी जाना की Google AI Bard और Chatgpt में क्या अंतर है? और हमने विभिन्न गहरे मुद्दों पर भी बात की जिमसे हमने जाना की AI Bard के आने के बाद क्या होगा।
मित्रो हम आशा करते है की आपको Google AI Bard Kya Hai से संबंधित लेख पसंद आया होगा और Google AI Bard चैटबोट की जानकारी भी आपके लिए उपयोगी रही होंगी।