Online Business कैसे करे सीखे सम्पूर्ण जानकारी (10 फ्री तरीके) | Online Business Kaise Kare

Online business kaise kare: दोस्तों, आज से कुछ समय पहले तक जहां लोगों को सरकारी नौकरी में ज्यादा दिलचस्पी होती थी, वहीं पर आज लोगों के मन में Business करने को लेकर नया स्वभाव उत्पन्न हुआ है, जो कि हमारे देश के लिए भी अच्छा है। लेकिन लोगों में Online Business करने को लेकर एक नई सोच देखने को मिली है।

लोग यह जानना चाहते हैं कि Business कैसे करें, Online Business कैसे करते हैं?

यदि आप जानना चाहते हैं तो चिंता मत कीजिए, क्योंकि आज के लिए हम आप को यही बताएंगे कि Online business kaise kare, Online Business करने के तरीके क्या है, Online Business कैसे शुरू करें? Online Business किस प्रकार से करते हैं? Online Business in Hindi।

इन सब के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे, और बताएंगे कि किस प्रकार आप घर बैठे Business करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Online business kaise kare

Post Contents:

Online Business क्या है? – What is Online Business?

Online Business, Business करने का वह तरीका है जिसमें आप किसी भी Product या Service को बेचने के लिए Online Platform का इस्तेमाल करते हैं। और Online ही ग्राहकों को Products / Services बेचते हैं साथ ही ग्राहक भी आपके Product या Service Online ही प्राप्त करते हैं तथा सेवाओं का लाभ उठाने के पश्चात वह आपको पैसे का Transaction भी Online माध्यम से करते हैं।

वह Business जिसमें सेवा Product तथा पैसे का आदान-प्रदान Online माध्यम से होता है ऐसे Business के मॉड्यूल को Online Business कहा जाता है

जोशी की फ्री लॉन्चिंग Online ग्राफिक डिजाइनिंग Online कंसल्टेंसी यूट्यूब का Business Website डिजाइनिंग कंटेंट राइटिंग ड्रॉपशिपिंग का Business क्रिप्टोकरंसी मैनेजमेंट ट्रेडिंग करना एप डेवलपमेंट करना Online ट्यूशन देना यह सारे काम Online Business के अंतर्गत आते हैं

Online Business करने का तरीका – Online Business Process in Hindi

आप Online Business करना चाहते हैं तो इसका एक मुख्य तरीका होता है। हम यह मान के चलते हैं कि आपके पास एक Business आइडिया है, और उस Business आइडिया के द्वारा आप Online Business करना चाहते हैं। निश्चित रूप से Business के दौरान आप या तो Service या फिर Product बेचना चाहते होंगे।

अब आप पैसा Online Business से कमाना चाहते होंगे तो इस संदर्भ में आपको अपना Online Business स्थापित करने के लिए कुछ प्रोसेस का पालन करना होगा। जिसके पश्चात आप अपना Online Business सेटअप कर पाएंगे।

Online Business करने का तरीका

Find Business Niche: सबसे पहले आपको अपने व्यवसाय के विचार को स्थापित करना होगा।

Need of a Website/Webstore: आपको एक Website की आवश्यकता होगी जिसकी सहायता से आप अपने व्यवसाय को लोगों तक पहुंचा सकेंगे।

Find Best Web Hosting: अब आपको एक वेब होस्टिंग की आवश्यकता होगी जिसके माध्यम से आप अपने Website को लांच करेंगे।

Put Product or Service at website: अब आपको अपनी Website पर अपने Service या अपने Product की Details डालनी होगी।

Promote Website: आपको अपनी Website का प्रमोशन करना होगा, ताकि आप की Website पर डाले गए कंटेंट Product या Service को अधिक से अधिक लोग देख सके, और उसके बारे में जान सके।

Use Social Media with SEO: अपनी Website का प्रमोशन करने के लिए, Content का प्रमोशन करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना चाहिए। सोशल मीडिया के सहायता या फिर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के द्वारा आप अपनी Website को प्रमोट कर सकेंगे।

इस प्रकार आप Online Business कर सकेंगे Online Business करने का यह तरीका अपने आप में काफी सही है, क्योंकि इस Business के तरीके में आपको किसी भी व्यक्ति के अंतर्गत काम करने की आवश्यकता नहीं है। आप स्वयं अपना काम करके पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढे – Best Business Books in Hindi 

कौन-सा Online Business कर सकते हैं? | Online Business Kaise Kare Ghar Baithe

आज के समय बहुत सारे ऐसे Online Business है जिन्हें आप आसानी से कर सकते हैं, और उन्हें करने के लिए आपको मात्र स्किल्स की आवश्यकता होगी। साथ ही, इसमें आपका Investment भी काफी कम होता है।

हमने आपको नीचे Online Business आइडियाज बताये है। इन Online Business Ideas in Hindi के द्वारा आप समझ पाएंगे कि आप कौन-कौन से Online Business कर सकते हैं-

Online Business Nameसीखने में लगने वाला समयकितनी कमाई
Book Review का Online Business2 Months20 हजार रुपये प्रतिमाह
Dropshipping का Online Business1 Month1 लाख रुपये प्रतिमाह
Freelancing Jobs करना15 Days – 1 year50 हजार रुपये प्रतिमाह
सोशल मीडिया मार्केटिंग का Online Business1 month50 हजार रुपये प्रतिमाह
कंटेंट राइटिंग / ब्लॉग राइटिंग का Online Business2 month30 हजार रुपये प्रतिमाह
Website Designing का Online Business3 months2 लाख रुपये प्रतिमाह
Website Development का Online Business4 months70 हजार रुपये प्रतिमाह
एफिलिएट मार्केटिंग का Online Business15 days3 लाख रुपये प्रतिमाह
यूट्यूब का Online Business10 days50 हजार+ रुपये प्रतिमाह
डिजिटल मार्केटिंग का Online Business1 month70 हजार रुपये प्रतिमाह
Online Consultancy का Online Business3 months50 हजार रुपये प्रतिमाह
ग्राफिक डिजाइनिंग का Online Business3 months2 लाख रुपये प्रतिमाह
Mobile App Development का Online Business3 months80 हजार रुपये प्रतिमाह
Cryptocurrency में Investment का Online Business5 days5 लाख रुपये प्रतिमाह
Domain और Hosting Resell का Online Business2 days40 हजार रुपये प्रतिमाह
Online Survey का Online Business10 days30 हजार रुपये प्रतिमाह

Online Business के नाम

  1. Book Review का Online Business
  2. Dropshipping का Online Business
  3. Freelancing Jobs करना
  4. सोशल मीडिया मार्केटिंग का Online Business
  5. कंटेंट राइटिंग / ब्लॉग राइटिंग का Online Business
  6. Website Designing का Online Business
  7. Website Development का Online Business
  8. एफिलिएट मार्केटिंग का Online Business
  9. Youtube से Online Business
  10. डिजिटल मार्केटिंग का Online Business
  11. Online Consultancy का Online Business
  12. ग्राफिक डिजाइनिंग का Online Business
  13. Mobile App Development का Online Business
  14. Cryptocurrency में Investment का Online Business
  15. Domain और Hosting Resell का Online Business
  16. Online Survey का Online Business

यह सभी कार्य Online Business के अंतर्गत आते हैं।

यह भी पढे – बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

Online Business के नाम

व्यापार हमेशा वह करना चाहिए जिसने भागदौड़ कम, मेहनत कम, और प्रॉफिट ज्यादा हो, इसके लिए Online Business एक बेहतरीन चुनाव है।

www.bloggingcity.in

Online Business Kaise Kare? – Online Business Kaise Kare in hindi

ऊपर बताए गए सभी Business करने के तरीकों को हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है कि किस प्रकार आप Online Business कर सकते हैं।  यह article पढ़ने के पश्चात आप जान पाएंगे कि Online Business कैसे करें। तो चलिए शुरू करते हैं-

#01. Book Review का Online Business करके Online पैसे कमाए

Book Review का Business करने के लिए आप मल्टीपल पब्लिकेशंस के द्वारा उनकी बुक्स को Review करने का ऑफर उन्हें दे सकते हैं। जब आपको काम मिल जाए तब आपको Book Review करके पब्लिकेशंस को वापस दे देनी है। इस प्रकार आप Book Review का Online Business कर सकते हैं।

#02. Dropshipping का Online Business करके Online पैसे कमाए

Dropshipping के Business के लिए आप मल्टीपल ई-कॉमर्स Website से कांटेक्ट कर सकते हैं। और इसके पश्चात उनके प्रोडक्ट्स को अपने यहां Dropship करवा कर कस्टमर तक डायरेक्टर शिप कर सकते हैं।

#03. Freelancing Jobs करना

Freelancing के अंतर्गत आप मल्टीपल Freelancing Websites से jobs प्राप्त करके ऐसे लोगों के कांटेक्ट प्राप्त कर सकते हैं जो Freelance का काम करवाते हैं। इसके पश्चात आप Freelancing का जॉब करके Online Business कर सकते हैं/।

Prev1 of 3

About BloggingCity Editorial Team 237 Articles
BloggingCity.in आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye, Blogging, SEO, Bussiness Ideas, Share Market, Apps, Gaming और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गयी है! यहाँ पर हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में लिखते है जिन्हे हम खुद आजमाए हुए है की काम करते है या देख रहे है की दूसरे लोग उस काम से पैसे कमा रहे हैं! BloggingCity.in पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*