Internet पर पैसे कमाने के आप बहुत सारे तरीके जानते होंगे लेकिन इस article में जानेंगे दुनिया की सबसे बडी और भरोसेमंद कंपनी Google se paise kaise kamaye in Hindi.
Google se paisa kaise kamaye jate hain ये जानने से पहले ये जान लेते हैं की Google kya hai?
Post Contents:
Google kya hai?
Google यह हमारे और आपके जीवन का एक हिस्सा बन चुका है।लोग विभिन्न प्रकार से Google पर निर्भर हैं.
इसने अपने सर्विस से हमारे जीवन के बहोत सी कढ़नाइयो को सरल कर दिया है|
Google ka full form hai [ Global organization of Oriented group of language of Earth]
वैसे तो Google ऑनलाइन दुनिया का सबसे बड़ा search engine platform hai है। लेकिन इसके अलावा और भी google के कई सारे products and services और भी हैं जिन्हें हम अपनी रोज की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं जैसे Maps,Gmail,Photos,Drive इत्यादि.
Google के आंकड़े बता रहें हैं की दिन प्रतिदिन इसके Users की संख्या बढ़ती जा रही है। और आने वाले समय में इसकी संख्या और भी तेजी से बढ़ने वाली है।
ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो Google के साथ जुड़कर अच्छे खासे Online पैसा कमा कर इसका फायदा उठा रहे हैं। और लाखों अन्य लोग हैं जो ऑनलाइन Google पर नौकरियों कर रहे हैं। कुछ लोग पार्ट टाइम काम करते हैं जबकि कुछ ऑनलाइन Google की दी गई नौकरियों के साथ फुल टाइम काम करते हैं।
तो आगर आप भी ये जानना चाहते है की Google se paise kaise kamaye तो नीचे दिए गए तरीकों को पूरा अंत तक पढ़िए तभी आप अच्छे से समझ सकेंगे की ghar baithe Google se paisa kaise kamaye.
गूगल से पैसे कैसे कमाए? | Google se Paise Kaise Kamaye?
तो चलिए जानते है उन तरीकों के बारे मे ज़िनमे आप किसी को फॉलो कर के Google se paise kama sakte hain अगर आप इस पोस्ट को Paisa kamane ka asan tarika को भी पढ़ सकते है 81+ Online Paise Kamane के तरीके सिखने के लिए।
तो चलिए सीखते है…
गूगल से पैसे कमाए?
- Blogging
- Google Adsense
- YouTube
- Playstore
- Admob
- Adwords
- Google Task Mate
- Google Pay
- Google opinion reward
- Write and Sell Books on Google Play
- Google Keyword Planner
- SEO Consultant
- Search Engine Evaluation
- Google Map
1. Blogger.com से पैसा कैसे कमाए

Blogger.com Google का एक निःशुल्क ब्लॉग्गिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो लोगों का ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने में मदद करता है तो चलिए जानते हैं blogger.com द्वारा Google se paise kaise kamaye
Blogger.com गूगल द्वारा बनाई गई एक platform है और Google द्वारा बनाई गई अधिकांश चीजों की तरह उसे भी सेट करना और उपयोग करना बहुत ही आसान है।
कमाए अगर आप किसी विषय में बहुत जान कर है और आप लोगों को अपनी जानकारी से लोगों को फायदा पहुंचा सकते हैं तो ये platform आपको बहुत फायदा दिला सकता है।आपके पास अपने विषय के बारे में आवश्यक ज्ञान होना चाहिए ताकि आपका ब्लॉग काफी दर्शकों को आकर्षित कर सकें।
फैशन से लेकर तकनीक तक आपके ब्लॉग का विषय आसमान के नीचे कुछ भी हो सकता है।
बड़ी संख्या में follower बनाने के लिए blogger का उपयोग किया जाता है। एक बार जब आपके पास followers हो जायें तो आप अपने blogger को बहोत आसानी से Monetize करना शुरू कर सकते हैं।इसके लिए आपको Blogspot पर काम करने का ज्ञान होना चाहिए।
आपको अपनी blog की रैंकिंग कराने के लिए SEO का ज्ञान भी बहोत जरुरी है और जब आपकी blog पर दर्सकों की संख्या बढ़ जाए तो आप Google Adsense या Affiliate Marketing के लिए पंजीकृत हो कर Ghar se paisa kama sakte hain
2. Adsense से पैसा कैसे कमाए

यह एक advertising program है जो के 2003 mein Google के द्वारा launch किया गया था Google AdSense यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म है।
Adsense एक Advertising नेटवर्क है जो Publisher और Advertisers को जोड़ता है। यह आपके वेबसाइट के traffic को monetize कर के उसपर विज्ञापन लगाने की अनुमति देता है।
अगर आपकी वेबसाइट पर visitors की संख्या ज्यादा है तो आप अपनी वेबसाइट की Traffic को Adsense के द्वारा monetize कर उसपे ads लगा सकते हैं।
जब कोई visitor लगाए हुए ऐड पर क्लिक करता है तो आपके google द्वारा आपको उसका कमीशन मिलता है।
Google Adsense की सबसे अच्छी बात यह है कि यह मुफ़्त सर्विस है। आप इस पर आसानी से साइन अप कर सकते हैं और अपने webpage को Monetize करना शुरू कर सकते हैं।
3. YouTube से पैसा कैसे कमाएं

आज के समय मे आप किसी social media का उपयोग करते होंगे या नहीं लेकिन Youtube को अपने रोज़ की ज़िन्दगी मे Use भी करते होंगे और इस पर दिए गए videos का आनंद भी ले रहे होंगे।
क्या आप जानते है की हमारे और आप जैसे लोग Youtube पर अपनी कला से लोगो को entertain कर के बहुत पैसा कमा रहे हैं। अगर आप सोच रहे Youtube se paise kaise kamaye तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है!
तो चलिए जानते हैं Youtube से पैसे कमाएं अगर आप भी किसी अपने किसी कला या ज्ञान से किसी को एंटरटेन कर सकते हैं तो आप के लिए यह platform बहुत अच्छा अवसर देता है घर बैठे पैसा कमाने की,
इसके लिए आप को अपने field में अधिक ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि जितना अधिक आपको ज्ञान होगा उतना ही अधिक आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप को अपने youtube channel पे अधिक संख्या में subscriber होने जरुरी हैं एक बार अधिक संख्या में Traffic आ जाये तो आप अपने चैनल को Adsense के द्वारा monetize कर उसपे ads लगा सकते हैं और paisa kama sakte hain.
4. Playstore एप से पैसा कैसे कमाएं

यह एक Android App प्लेटफार्म है अगर आप android user हैं तो आप जरूर अपने मोबाइल में विभिन्न प्रकार के app download करने के लिए इस प्लेटफार्म का उपयोग करते होंगे।
अगर आप App Development का Technical ज्ञान रखते हैं तो यह आपको बहोत फायदा दिला सकता है इसके द्वारा आप app बनाकर Play Store पर बेच सकते हैं जैसे आप के app की डाउनलोड संख्या बढ़ेगी वैसे आप का app palystore में ऊपर की तरफ रैंक करने लगेगा।
उसके बाद आप अपने app को advertising, affiliate marketing, या in-app purchases के माध्यम से अपने ऐप का monetize करा कर भी पैसे कमा सकते हैं।
5. Admob से पैसा कैसे कमाएं

Admob मोबाइल app मालिकों के लिए बना गया है यह एक Advertising माध्यम है आपके App पर ads दिखाने के लिए Admob सक्षम है किसी app पर ads दिखा कर पैसा कमाने के लिए
अगर आप एक अप्प डेवलपर हैं और आप का अपना खुद का कोई ऐप है तो आप उसपर Admob के द्वारा एड्स लगा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
कोई भी Ads लगाने से पहले आपको Google Adsense की तरह इसके visitors Traffic को Admob के माध्यम से monetize करना होगा फिर जैसे Ads पर click आएंगे फिर गूगल के द्वारा आपको पैसा भुगतान किया जायेगा।
6. Adwords से पैसा कैसे कमाएं

अगर आपका अपना कोई Products and Services है तो आप Adwords के माध्यम से internet पर ads लगा कर अपने Products and Services बेच कर पैसा कमा सकते हैं।
ऐडवर्ड्स की खास विशेषता यह है कि यह आपके ads को उन Internet users के सामने प्रस्तुत करता है जो पहले से ही आपके उत्पाद, सेवा या वेबसाइट की खोज रहे होते हैं, लेकिन अभी तक इसे नहीं जानते हैं।
Google Adwords का उपयोग करके, आप अपनी वेबसाइट के लिए अपने लक्षित दर्शकों को बेहतर ढंग से आकर्षित करने में सक्षम रहते हैं।
7. Google Task Mate ऐप का use कर कैसे कमाएं

Google Taskmate भारतीय internet users के लिए नया कदम है जो की Google India द्वारा launch किया गया है। इसके लिए आपको Playstore से Task Mate एप्प डाउनलोड करना होगा।
इस app के द्वारा आपको कुछ दिया जाता है काम पूरा होने के बाद आपके Google आपके E-Wallet में पैसा pay करता है जिसे आप कभी भी अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं
आप के मन मई ये सवाल जरूर होगा की आखिर काम क्या करना होगा तो काम कुछ ऐसा हो सकता है जैसे आपको बोला जायेगा पास के किसी दुकान की तस्वीर लेना, अपनी पसंद के बारे में सर्वेक्षण के सवालों का जवाब देना, या अंग्रेजी से वाक्यों का अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद करना।
ये भी पढ़े…
- 81+ ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीक़े
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
- Meesho App से कैसे पैसे कमाए
- Instagram से कैसे पैसे कमाए
8. Google Pay एप से कैसे कमाएं

वैसे तो bill payments और paisa transfer करने के लिए बहुत से UPI app use किये जाते हैं लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा लोकप्रिय और विश्वसनीय Google Pay है यह UPI आधारित बिल भुगतान app उपयोग करने में सुविधाजनक है।
आप Google Pay का उपयोग करके नियमित आय नहीं कर पाएंगे, फिर भी आप इस ऐप द्वारा प्रदान किए जाने वाले आमंत्रण और कमाई विकल्प के माध्यम से कुछ पैसे कमा सकते हैं। यह एक referal प्रणाली है जिसमें आप हर बार जब कोई USers आपके referal link के माध्यम से अपने फ़ोन में app install करता है तो आप 51 रुपये कमाते हैं।
इसके अलावा ऐप पर ट्रांजैक्शन करने पर आप को स्क्रैच कार्ड भी मिलता है। यह कार्ड और कूपन द्वारा जीती गई राशि को सीधे ऐप से जुड़े आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है।
9. Google Opinion Reward एप से कैसे कमाएं

अगर आप को राय देना पसंद करते है तो ये आपके लिए है क्योंकि आप Google opinion reward पर अपनी राय देकर पैसे कमा सकते हैं।
आप Google Play Store से app download कर सकते हैं और अपने खाली समय में surve का जवाब दे सकते हैं। जब भी आपके लिए surve उपलब्ध होगी आपको एक notification प्राप्त होगी। अधिकांश सर्वेक्षण आपकी राय के लिए आपको एक डॉलर तक का भुगतान करते हैं।
सर्वेक्षण के विषय अलग-अलग होते हैं, इसलिए आप उन विषयों से कभी bore नहीं होंगे जिनके बारे में आप को जवाब देना है।
10. Sell Books on Google Play

आप अगर एक लेखक हैं और अच्छा लिखते हैं तो आप इसके जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं आप किताब या Novel लिख कर Google Play Store पर बेच सकते हैं इसके लिए आपको Publisher से गुजरना नहीं पड़ेगा।
सबसे पहले आपको किताब लिखनी होगी। उसके बाद, आप Google Books Partner Program में एक Publisher या लेखक के रूप में signup करना है। बस आप अपनी एक पुस्तक फ़ाइल अपलोड करें और पैसा कमाएं
यदि आप एक पूरी Novel लिखने के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं तो आप इसके बजाय हमेशा छोटी कहानियों की एक श्रृंखला या कविता की एक connected string भी लिख सकते हैं।
11. Google Keyword Planner से पैसा कैसे कमाएं

Google Keyword Planner एक ऐसा Tool है जो व्यवसायों और websites को यह पता लगाने में मदद करता है कि लोग अपने प्रश्नों में क्या खोज रहे हैं। यदि आप एक वेबसाइट के मालिक हैं, तो यह आपके website को सफल बनाने में सहायक होता है।
जब आप जानते हैं कि लोग क्या खोज रहे हैं, तो आप अपनी material को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप आसानी से तैयार कर सकते हैं।
जैसे-जैसे आपकी साइट पर अधिक विज़िटर आएंगे, आपके पास उस ट्रैफ़िक को monetize करने और समय के साथ बड़ा लाभ उठाने का अवसर मिलेगा।
12. SEO Consulting से कैसे कमाएं

SEO (Search Engine Optimization) strategy किसी भी सफल वेबसाइट का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। हालांकि हर कोई अपनी वेबसाइट को रैंक करने के लिए और उसपे भरी Traffic लाने के लिए SEO Strategy को लागू करना चाहता है,
लेकिन बहुत कम ऐसे लोग जिनके पास ऐसा करने के लिए आवश्यक ज्ञान है।अगर आप को SEO का skill है तो आप अन्य व्यवसायों और website को अपनी सेवाएं दे सकते हैं। SEO परामर्श एक आकर्षक व्यवसाय हो सकता है।
और अगर आप SEO के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं , तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं आप इसे काफी आसानी से सीख सकते हैं। बहुत सारे संसाधन उपलब्ध हैं, लेकिन अधिकांश चीजों की तरह,आपको बस समय लगाने की जरूरत है।
13. Search Engine Evaluation के द्वारा कैसे कमाएं

अगर आप को research करना पसंद है और अगर आप इस काम के लिए घंटों बिता सकते है तो यह काम आपके लिए सुखद हो सकता है यह एक ऑनलाइन गूगल की नदी जाने वाली नौकरी है जिसके लिए आपको ads ,web pages ,websites आदि का evaluate की आवश्यकता होती है।
इससे company को यह समझने में मदद मिलती है कि सर्च इंजन relavant चीज़ें ढूंढ रहा है या नहीं| एक search engine evaluator का औसत payment 12$ प्रति घंटा है।
आप जितना ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे उतना ही अधिक आपको pa yment मिलता है।
14. Google Map से कैसे कमाएं

Google Map का इस्तेमाल दुनिया के हर हिस्सों में किया जा रहा है अगर आप travel करते हैं या किसी ऐसी जगह पर जाते हैं जहां आप पहले कभी नहीं गए हों तो Google Map की मदद से आप का कही भी जाना आसान हो जाता है।
आप किस स्थान की location reviews, photos या location information जोड़ सकते हैं इस तरह आप किसी स्थान की accurate data प्रदान करने में google की सहयता करते हैं Indirectly आप अपने समुदाय की मदद करते हैं।
ऐसे महत्पूर्ण जानकारी देने से गूगल आपको पैसे देता है शुरू में कमाई थोड़ा धीमी होती है लेकिन समय के साथ आप इसके जरिये अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए हुए सारे तरीके बहुत लोकप्रिय हैं इनमे से आप किस भी इस्तेमाल कर google se paise kama sakte हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको जवाब मिल गया होगा के Google se paise kaise kamaye.
ऑनलाइन कमाई में से एक सौ प्रतिशत ईमानदारी और कोई धोखाधड़ी नहीं है।आपको बस ऊपर दिए गए एक ऐसी विधि ढूंढनी है जो आपके स्वाद से मेल खाती हो, जिसमें आप सबसे अधिक सहज हों और इसे सफल बनाने के लिए अपना समय और ऊर्जा लगा सकते हैं।
इस ब्लॉग के लिए इतना ही दुनिया याद रखें दुनिया में सिमित चीज़ें हैं जइसे लोगों का बड़ी संख्या में विश्वास जीता हो उनमे से एक Google है। उम्मीद है Google se paise kaise kamaye पर लेख आपको पसंद आयी है।
FAQs about Google se Paise Kaise Kamaye
Mobile phone se paise kaise kamaye?
आप अपने mobile phone से भी बहुत आसानी से कमा सकते हैं ऊपर दिए गए तरीकों में से कुछ ही तरीके ऐसे हैं जिन्हें मोबाइल से नहीं किया जा सकता बाकी तरीकों को आप अपना कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे की
YouTube, Playstore, Admob, Adwords, Google Task Mate, Google Pay, Google opinion reward, और Google Map इन सब तरीकों में किस का use कर आप अपने mobile phone se paise kama sakte hain
घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?
वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आप गूगल के Blogger.com,youtube,playstore से अधिक अधिक से पैसा कमा सकते हैं।
पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है ?
गूगल पर पैसा कमाने का ऐप YouTube,Play Store,Google Task Mate ,Google Pay,Google opinion reward और Google Map है इस सारे ऐप का use कर आप google se paise kama sakte हैं।
सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?
Youtube और Playstore ये दोनों ऐप से आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्यूंकि इन दोनों ऐप पर पैसा कमाने के अलग अलग तरीके दिए गए हैं आप चाहें तो उन सब तरीकों का इस्तेमाल कर के खूब ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
आशा करते है आपको यह पोस्ट Google se paise Kaise kamaye से गूगल से पैसे कमाने के तरीको को आपने सीखा होगा।
आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो निचे कमेंट करना ना भूले! इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका दिल? की गहराई से धन्यवाद!